“कहाँ इंकार करता हूँ”
“कहाँ इंकार करता हूँ”
बहर- १२२२ १२२२ १२२२ १२२२
रदीफ़ करता हूँ
काफ़िया- आर
सुनाके हाल दिल का आपसे इकरार करता हूँ।
मुहब्बत है अजी कब आपसे इंकार करता हूँ।
बसाया ख्वाब आँखों में तसव्वुर आपका देखा
लुटाया चैन दिल हारा कहाँ इंकार करता हूँ।
पिलाए जाम अधरों ने सनम की प्रीत बन करके
किया मदहोश प्यालों ने कहाँ इंकार करता हूँ।
गिराए केश गालों पे झटक के हुस्न का जलवा
बुझाई प्यास सीने की कहाँ इंकार करता हूँ।
बसी दिल में बनी धड़कन सुनाई राग साँसों ने
समाई तान रग-रग में कहाँ इंकार करता हूँ।
डॉ.रजनी अग्रवाल “वाग्देवी रत्ना”
संपादिका-“साहित्य धरोहर”
महमूरगंज, वाराणसी।(मो.- 9839664017)