कसमें ..वादे ..प्यार ..वफ़ा ..सब बातें हैं ..बातों का क्या …!
✒️?जीवन की पाठशाला ??️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की इंसान अक्सर बाहर के हालातों /चुनौतियों से कम और अपने मन की कमजोरियों तथा लोग क्या कहेंगें से ज्यादा हारता है …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की दो व्यक्तियों के आपसी सम्बन्ध आपसी कहासुनी /विरोधाभास के कारण कम और तीसरे व्यक्ति द्वारा लगाई गयी चिंगारी द्वारा ज्यादा ख़राब होते हैं ,इसलिए अपने विवेक का प्रयोग करें …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जब कोई भी व्यक्ति आपकी बात को एक बार -दो बार और अक्सर टालने लगे या उस बात को वजूद न दे तो फिर उस व्यक्ति को कुछ भी बोलना और समझाना व्यर्थ है …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की जब कभी भूले भटके पुराना एल्बम देखो और उस वक़्त और आज के सम्बन्ध -विचार -सोच देखो तो समझ आता है की वाकई वक़्त बहुत बदल गया है …वाकई कसमें ..वादे ..प्यार ..वफ़ा ..सब बातें हैं ..बातों का क्या …!
बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा ?सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क ? है जरुरी …!
?सुप्रभात?
?? विकास शर्मा “शिवाया”?
???
⚛️?☸️??