कसक
जिस पल तुम मुझसे बिछड़ोगी
वह छण अंतिम मेरा होगा
कोई और जगह मै क्यों खोजू
बस कब्र ही घर मेरा होगा
जिस पल तुम—–
मेरी आस की डोर बंधी तुमसे
मेरी प्रीत प्रिये तेरे खातिर
यह जीवन हो तेरे क़ाबिल तो
यह तुच्छ भेट है लो हाज़िर
जब तुम ही नहीं इस जीवन में
इस जीवन का फिर क्या होगा
जिस पल तुम——
सिन्दूर से कोई मांग भरे
मै कैसे सहन कर पाउँगा
कोई छुए तुम्हरा तन कोमल
मै जीते जी मर जाऊंगा
तुम रात गुज़ारो गैर संग
मन मेरा क्यों न व्यथित होगा
जिस पल तुम—–
गुज़रोगी संग सजन के जब
बाहों में बाहे डाल प्रिये
दिल अंदर से व्याकुल होगा
होगी झूठी मुस्कान प्रिये
दर्द भला क्या बयां करूँगा
निशब्द मेरा यह मुख होगा
जिस पल तुम मुझसे बिछड़ोगी
वह छण अंतिम मेरा होगा –