*कविवर श्री अशोक गोयल (पिलखुआ निवासी)*
कविवर श्री अशोक गोयल (पिलखुआ निवासी)
■■■■■■■■■■■■■■■■■■
इधर आकर जिन सज्जनों से संपर्क आया, उनमें श्री अशोक गोयल पिलखुआ निवासी का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है । आप अग्रवाल रचनाकार व्हाट्सएप साहित्यिक समूह के संस्थापक तथा संचालक हैं। मुझे भी इस से जुड़ने का अवसर मिला। रचनाएँ भेजता रहा ।
अकस्मात एक दिन अशोक गोयल जी का फोन आया । कहने लगे कि परसों हम महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में गूगल मीट पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं । आप भी काव्य- पाठ करिए। मैंने हामी भर दी । यह खुशी का अवसर था और कृतज्ञता का भी। मैंने कहा कि पिलखुआ को तो हम शिवकुमार गोयल जी के नाम से ही जानते थे । वही आध्यात्मिक भक्त साहित्यकार थे । तब अशोक गोयल जी ने बताया कि शिवकुमार गोयल जी उनके फूफा जी थे। सुन कर बहुत प्रसन्नता हुई । अशोक गोयल जी ने बताया कि शिवकुमार गोयल जी का आशीर्वाद उन्हें सदैव मिलता रहा। जब भी मिलते थे यही कहते थे ,बहुत अच्छा लिख रहे हो । बराबर लिखते रहना।
वास्तव में अशोक गोयल जी के स्वभाव में मधुरता है तथा उनसे बातचीत करके मन प्रसन्न हो गया ।
गूगल मीट पर कवि सम्मेलन का आयोजन दिनांक 19 अक्टूबर 2020 को सायंकाल 5:00 बजे आयोजित किया गया । मुझे भी इसमें महाराजा अग्रसेन से संबंधित एक गीत तथा दो कुंडलियाँ प्रस्तुत करने का अवसर मिला । समारोह का सुंदर संचालन डॉ मीता अग्रवाल जी ने किया । सभी का काव्य- पाठ सराहनीय था । पुनः श्री अशोक गोयल जी के प्रति आभार ।
————————
लेखक:रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा ,रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451