**कविता**जिन्दगी का सफ़र **
आप सब जानते हैं
हम सब जीवन के सफ़र पर है
दुनियाँ की यात्रा , जीवन का यर सफ़र
थोड़ा लम्बा है ,यात्रा में सामान की आव्यशकता अधिक है ।
सफ़र का अंदाज बड़ा हसीन है ,
प्रकृति प्रदत्त शाक, फल, सब्जी अनाज सब है ।
आशियाना बनाने को जग़ह भी मस्त है ।
सफ़र लम्बा है ,समान ज्यादा है ,
आव्यशकता से अधिक हम जमा करते हैं
हमारे आने वाली पीढ़ियों भी इसका उपयोग करे । क्या विचित्र है जीवन सफ़र है ,पता है
फिर भी उलझ जाना इन्सान की फितरत है ,ये फ़ितरत भी बड़ी अजीब है ,मोह माया का बड़ा ही सुहाना माया जाल है ।फिर भी यह जीवन के सफ़र का जंजाल बहुत ही हसीन है । जीवन के सफ़र को हँस खेल के गुजारो मेरे मित्रों । जीवन जीना भी एक कला है ।