कल का सबक
कल का सबक आता है.
जो मनुष्य बोता है वही पाता है.
एक वक्त का राजा रंक बन जाता है.
कल का सबक आता है.
जो मनुष्य बोता है वही पाता है.
अखंड परिश्रम करने वाला अपनी राह बना जाता है.
आलस्य कि राह पर चलने वाले अपनी जीत को भी हार जात है.
कल का सबक आता है.जो मनुष्य बोता है वही पाता है.
धन पर घमंड करने वाले का धन नष्ट हो जाता है.
ज्ञान पर घमंड करने वाला ज्ञान हिन हो जाता है.
पाप करने वाला इसी दुनिया में हिसाब चुकाता है.
कल का सबक आता है.जो मनुष्य बोता है वही पाता है.
द्वेष कि भावना रखने वाले अंदर से अंधकारमय हो जाता है.
सकरात्मक सोच रखने वाले अपनी ख्याति बढ़ा जाता है.
कल का सबक आता है . जो मनुष्य बोता है वही पाता है.