कलयुग में गौतम बुद्ध कैसे बन पाओगे ?—आर के रस्तोगी
इस कलयुग में अब गौतम बुद्ध कैसे बन पाओगे तुम ?
चारो तरफ अन्धकार है,कैसे बुद्ध पूर्णिमा मनाओगे तुम ?
करो निस्वार्थ सेवा जन जन की,किसी को कष्ट न देना तुम |
सत्य अहिंसा का मार्ग अपनाकर,सबको गले से लगा लो तुम ||
जाना है सबको संसार को छोड़कर,ये बात समझ अब लेना तुम |
महल दुमहले यही सब छोड़ जाओगे,साथ न ले जाओगे कुछ तुम ||
यदि निर्मल निष्काम सेवा करो,और सरल शुद्ध मन हो जाओ तुम |
निर्बल,निसहाय की निस्वार्थ सेवा में ,अगर एकजुट हो जाओ तुम ||
प्रतिभावान प्रभावित बन सकते हो,अगर परिमल परिणाम चाहते तुम |
अवसाद अहम अत्याचारों में कभी भी, विलय न होने की सोचो तुम ||
ये शिक्ष भगवान बुद्ध की अगर जीवन में अपना लो तुम |
इस कलयुग में भी गौतम बुद्ध जैसा, बन सकते हो तुम ||
आर के रस्तोगी
पालम विहार गुडगाँव
मो 9971006425