कलम और किताब की लड़ाई
मूर्दों के इस देश
में इंकलाब की
ये लड़ाई है कलम
और किताब की…
(१)
चुनी हुई चुप्पियों
के इस दौर में
गूंगे अवाम की
एक आवाज़ की…
(२)
जाहिलों और
शातिरों के सामने
ज़ोरदार दलीलों
के आगाज़ की…
(३)
सावरकर और
गोडसे के ख़िलाफ़
भगतसिंह और
चंद्रशेखर आज़ाद की…
(४)
ज़ात और
मज़हब के नाम पर
ढाए गए जुल्मों के
हिसाब की…
(५)
हाकिमे-वक्त का
गिरेबान पकड़
सरेआम सवाल
और ज़वाब की…
(६)
जिसमें सबको
हक़ और इंसाफ़ मिले
एक ऐसे निज़ाम की
बुनियाद की…
#Geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#कवि #आशिक #love #प्रेमी
#क्रांतिकारी #बगावत #भगतसिंह
#विद्रोही #शिक्षित #छात्र_आंदोलन
#BhagatSingh #JNU #protest