कर्म पथ
कर्म पथ के निर्वाह पर
सदा हमें चलना होगा
चाहे क्षोभ आए हजार
इस जगत, संसार में
हमें प्रत्यक्षत: भी ना
ढहना, सहमना यहां
कई बार हमें विश्व में
शिसिक्त से होता द्वन्द्व
पर पड़ता भारी हम पर
सतत होती चूक की जय
पर हमें कर्म पथ पे ही
सदा आगे बढ़ना होगा
असत्य का पथ सदा से
होता आया अनिष्टकारी
पराजय के त तत्श्चात ही
मिलती है हमें सफलता
कर्म पथ के राह पर हमें
सदा निरंतर बढ़ना होगा ।