कर्ज
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️
🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की इस कलयुग में सब कुछ झूठ हो सकता है मगर एकांत में आँखों से बहे आंसू नहीं …,
जीवन चक्र में आज तक समझ नहीं आया की स्त्रियों की अपेक्षा वस्त्र तो जल्दी पुरुष त्यागते हैं ,लेकिन इतिहास गवाह है की चरित्रहीन -कुलटा -बेशरम -बेहया स्त्रियाँ ही कहलाती हैं ,आज भी जब किसी बहन बेटी बहु के साथ गलत होता है तो भी समाज उन्हीं को अलग दृष्टि से देखता और आंकता है ,क्या वाकई स्त्री पुरुष समानता के धरातल पर खड़े हैं ….?
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की ना जाने क्यों ये दुनिया मौन को सामने वाले की कमजोरी समझती है ,दुनिया क्यों नहीं समझती की जिसको लोगों की बातों को पीना आ गया ख़ास कर अपनों की उससे बड़ा ताक़तवर कोई नहीं ,सोच कर देखिये जो सह सकता है क्या वो कह नहीं सकता पर कहता इसलिए नहीं की सामने वाले से सच बर्दाश्त नहीं होगा और फिर इसके ऊपर सदैव की भांति एक नया इलज़ाम लग जायेगा …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की गर्दिश ए हालात के दौर में हर अपना पराया समझ आ जाता है ,कई बार सब कुछ जानते बूझते साथ इसलिए देना पड़ता है की उस परमपिता की दी हुई जिंदगी में कुछ कर्ज चुकाने अभी बाकी होते हैं …!
Affirmations:
96-मेरे पास हमेशा एक विकल्प है …
97-मैं अपनी समस्याओं को भुलाकर शांतिपूर्वक सोता हूँ …
98-हर समस्या का एक समाधान है …
99-अनंत आत्मा शाश्वत है …
100-मेरा जीवन ही एक आनंद है ..
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱
Note:-
नमस्कार मित्रों ,
मैं कश्मीर-कश्मीरी पंडितों तथा कश्मीरियों के साथ हुई ज्यादती -नाइंसाफी तथा जुल्म के ऊपर एक पुस्तक लिख रहा हूँ ,आप -आपके परिचित-मित्र जो भी कश्मीर से तालुकात रखते हों ,कृपया मुझे व्यक्तिगत मैसेज करें ,आगामी वार्तालाप हेतु …