कमबख़्त मोहब्बत
बड़ी कमबख़्त मोहब्बत है
कभी अपनों सी लगती है
कभी सपनों सी लगती है
कभी पागल दीवानी सी
कभी बिखरी कहानी सी
अभी कुछ और है लिखना
अगर थोड़ी इजाज़त है
बड़ी कमबख़्त मोहब्बत है
कभी गुमनाम सा किस्सा
किसी दिल का नया हिस्सा
कभी लगती है अन्जानी
कभी बिखरी कहानी सी
सभी गुजरे हुए लम्हें
यहाँ सब कुछ सलामत है
बड़ी कमबख़्त मोहब्बत है
कभी बचपन की यादों में
कभी दादी की बातों में
मोहब्बत तो मोहब्बत है
मोहब्बत एक इबादत है
बदल सब कुछ दिया इसने
अलग सा गम दिया इसने
मगर अब क्या करे ‘शायर’
नहीं कोई शिकायत है
बड़ी कमबख़्त मोहब्बत है
… भंडारी लोकेश ✍️