कम्प्यूटर और कविता। कम्प्यूटर पर कविता। अभिषेक श्रीवास्तव शिवाजी
कम्प्यूटर साइंस के छात्र की कलम से★
कि दिमाग में है ढेरों ख्याल मेरे,PRINTER लगाकर मैं PRINTOUT लेना चाहता हूं
मन में है कई भावनाएं मेरे BLUETOOTH और WIFI लगाकर,
भावनाएं TRANSFER करना चाहता हूं
मेरे दिल दिमाग के MEMORY में रखा हो अगर, तो मैं फिर से कुछ बातें BACKUP लेना चाहता हूं
इस आधुनिकता में जिंदगी भी अगर COMPUTER है, तो मैं बचपन फिर से RESTART करना चाहता हूं
अगर तुम SOUNDBOX हो तो मैं, अपने C.P.U. से CONNECT कर सबको सुनाना चाहता हूं
अपने दिल के DESKTOP पर मैं, तुम्हारे नाम का FOLDER बनाना चाहता हूं
और उस DESKTOP के स्क्रीन सेवर पर, तुम्हारी PHOTO लगाना चाहता हूं
तुमसे मिलने के बाद मैं अपने सभी पुराने FILES में जाकर,अब CTRL+DELETE दबाना चाहता हूं
©अभिषेक श्रीवास्तव “शिवाजी”
जिला-अनूपपुर मध्यप्रदेश