कमजोर न होती स्त्रियां
कमजोर न होती है स्त्री
बहुत कुछ सहती पर
चुप रहने कि क्षमता रखती है भरपूर।
नो माह गर्भ धारण कर,
हर कार्य करती
फिर भी उफ़ न बोलती।
कमजोर न होती स्त्रियां।
दो- दो कुलों का भार उठाती,
फिर भी न डगमगाती,
कोई न होता साथ उसके,
फिर भी हौसला अफजाई न करतीं
कमजोर न होती स्त्रियां