“*कभी तो खुली सी किताब हो जिंदगी”*
कभी तो खुली सी किताब हो जिंदगी
किताब के पन्नों को पलटते हुए निगाहें,
थम सी गई ख्यालों में गुम हो गई जिंदगी।
धड़कनें तेज हुई रिश्तों की दरकार से ,
कुछ क्षण रूक कर ठहरती सी जिंदगी।
हाल बेहाल बैचेन लाचार होकर,
पुराने जमाने की यादों में खोई सी जिंदगी।
आंखें बंद कर देख सुकून मिलता,
कभी रूठते कभी मानते हुए बीत रही ये जिंदगी।
कुछ हमारी भी जरा सुन लो,
कुछ अपनी भी कह लो सुना दो ,
कोई पास बैठकर भी बोल सके तो ,
कभी पास रहकर भी जो कुछ मिल ना सके,
कोई सहारा देके साथ रह सके ,
बस इतनी सी बात मान सके ,
तेरे भरोसे छोड़ दे दुनिया सारी उमर,
वो खुशी के खुशनुमा पलों की क्या बात है जिंदगी।
खुशी मिले चाहे कितने गम मिले ,
हरदम साथ रहने की कसमें वादे किए ,
वही साथ हमेशा साथ रहे,
साथ साथ चलते हुए ही ,
हर हाल में तेरा सहारा मिले ,
देख लिया सबको आजमा कर ,
दुख के समय जो साथ दे हरदम ,
अपनापन जताएं वो ,
आने वाले सुख दुख में हौसला बढ़ाए ,
प्रेम विश्वास दिलाए
यही खुशहाल सी है जिंदगी।
ना जाने क्यों अपनापन जताएं ना कोई ,
कर्म धर्म युद्ध से ही काम सफल हो ,
अशांत मन खुशनुमा माहौल बनाएं जिंदगी,
कभी तो खुली किताब सी हो जिंदगी,
जिसे हर कोई पढ़ ले ,मीठी यादों में बस जाएं ये जिंदगी
शशिकला व्यास शिल्पी✍️