“कभी उत्सव, कभी उपद्रव है ll
“कभी उत्सव, कभी उपद्रव है ll
जीवन अच्छा-बुरा अनुभव है ll
मन से मान लिया जाए तो,
जीवन में सब कुछ संभव है ll
गीता बाईबल ग्रंथ कुरान के सार पर गौर करें तो,
ईमानदारी ही हमारे जीवन का वैभव है, गौरव है ll
जो हर काम पर रिश्वत खाता है,
वह मानव नहीं है, वह दानव है ll
वश में हमारे जो नहीं है,
वश का उल्टा शब्द शव है ll”