कदम
?✒️जीवन की पाठशाला ??️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जब कोई इंसान आपकी भावना -आपके जज्बात -आपके दर्द की कदर ना करते हुए आपसे अपने दो कदम पीछे कर ले तो बेहतर है की उस इंसान को अनगिनत दुआएं देते हुए अपने चार कदम पीछे कर लेने चाहिए …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की अमूमन अक्सर लोग बाग आपके सामने कुछ और और आपके जाते ही पीठ पीछे कुछ और होते हैं …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जो भी दिल में आये वो करो पर पूरी शिद्दत के साथ ईमानदारी से बिना किसी का दिल दुखाये …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की किसी भी रिश्ते के टूटने की असल वजह दो ही हैं ,पहली इंसान का अहम और दूसरा इंसान का वहम …!
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गई की दूरी और मास्क ? है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
?सुप्रभात ?
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
?जयपुर -राजस्थान ?