कटुसत्य
चमक भी पैसा
दमक भी पैसा
आटा भी पैसा
नमक भी पैसा
नाम भी पैसा
काम भी पैसा
तीर्थ भी पैसा
धाम भी पैसा
रूप भी पैसा
रंग भी पैसा
चाल भी पैसा
ढंग भी पैसा
वार भी पैसा
त्यौहार भी पैसा
मार भी पैसा
प्यार भी पैसा
रिश्ता भी पैसा
नाता भी पैसा
पिता भी पैसा
माता भी पैसा
इज़्ज़त भी पैसा
साख भी पैसा
धुंआ भी पैसा
राख भी पैसा
इज़हार भी पैसा
इंकार भी पैसा
वहम भी पैसा
अहम् भी पैसा
खोट भी पैसा
चोट भी पैसा
खुलासा भी पैसा
ओट भी पैसा
बड़ा भी पैसा
छोटा भी पैसा
पतला भी पैसा
मोटा भी पैसा
शहर भी पैसा
गाँव भी पैसा
छांव भी पैसा
चाव भी पैसा
नंगा भी पैसा
दंगा भी पैसा
लूट भी पैसा
झूठ भी पैसा
लार भी पैसा
जार भी पैसा
मरहम पैसा
मार भी पैसा
जीर्ण भी पैसा
शक्त भी पैसा
भगवान भी पैसा
भक्त भी पैसा
सुख भी पैसा
दुःख भी पैसा
नीति भी पैसा
अनीति भी पैसा
बड़ाई भी पैसा
रुखाई भी पैसा
डिग्री भी पैसा
पढाई भी पैसा
सपना भी पैसा
‘अपना’ भी पैसा
जाति भी पैसा
धर्म भी पैसा
न्याय भी पैसा
कर्म भी पैसा
होली भी पैसा
दिवाली भी पैसा
रंग भी पैसा
रंगोली भी पैसा
ताज भी पैसा
तख़्त भी पैसा
नरम भी पैसा
सख़्त भी पैसा
कॉफ़ी भी पैसा
चाय भी पैसा
खाय भी पैसा
हाय भी पैसा !!!
— —- —- —- —- –?
संतोष नहीं तू पैसा…
सुख नींद नही तू पैसा…
तू निर्मम पापी पैसा
रे आपा धापी पैसा !!!
******* ****** ***** *****
– नीरज चौहान की कलम से..