किसी नौजवान से
ऐ थके-हारे सेनानी
और ज़रा-सा ज़ोर लगा
हो चुकी ज़ंजीर पुरानी
और ज़रा-सा ज़ोर लगा…
(१)
बस्स थोड़ी ही देर में
अब ख़त्म होने वाली यह
ज़ुल्म की आख़िरी निशानी
और ज़रा-सा ज़ोर लगा…
(२)
फांसी के तख्ते पर ही
ज़िंदा हुए थे भगतसिंह
बेकार नहीं जाती कुर्बानी
और ज़रा-सा ज़ोर लगा…
(३)
अपने दिल के ख़ून में
अपनी अंगुली डुबोकर
लिक्ख बगावत की कहानी
और ज़रा-सा ज़ोर लगा…
(४)
इश्क़ और इंक़लाब की
पहली शर्त है आज़ादी
छोड़ दे तू हर गुलामी
और ज़रा-सा ज़ोर लगा…
(५)
वक़्त के जलते हुए
सवालों से टकराकर ही
सुर्ख़ हुआ करती जवानी
और ज़रा-सा ज़ोर लगा…
#Geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#जातिवाद #धर्म #वर्ण #politics
#छुआछूत #हल्ला_बोल #tribes
#मनुवाद #सामंतवाद #rebel #सच
#पितृसत्ता #शूद्र #दलित #lyrics
#पिछड़ा #caste #fight #lyricist
#BhagatSingh #Romantic