औचक निरीक्षण
स्कूल के गेट पर लाल बत्ती वाली गाड़ी
देखते ही शिक्षक क्लास की ओर भागे
लग रहा था तो जैसे कि अभी अभी ही
वो पिछली रात की गहरी नींद से जागे
डी एम सर को सामने से आते देख कर
हेड मास्टर साहब ने सम्मान में हाथ जोड़े
सोच रहे हैं कि बिन बताए आई विपत्ति
कैसे जल्दी से हम सभी का साथ छोड़े
हेड मास्टर साहब भी अब याद कर रहे हैं
किसका मुॅंह देख सुबह में उठे थे आज
कई दिनों से अनुपस्थित शिक्षकों के संग
उनके उपर भी आज तो गिरनी है गाज
महीने भर ही सभी शिक्षकों को उपस्थित
दिखला कर करता हूॅं सबका मैं बेड़ा पार
शिक्षक को स्कूल से भगा कर रखने के
जुर्म का आज सीधे बनूॅंगा मैं कसूरवार
डी एम साहब भी हेड मास्टर साहब के
मन की अन्दरुनी बातों को पढ़ लिये थे
आज के आज सभी सच उगलवाने को
कठिन प्रश्न भी अपने मन में गढ़ लिए थे
इस स्कूल की सारी बातें परत दर परत
डी एम सर के समक्ष धीरे धीरे खुलेगी
स्कूल में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों की
डी एम सर का प्रश्न पढ़ कर साॅंसें फुलेगी