Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
7 Jan 2024 · 3 min read

ऑफ्टर रिटायरमेंट

चिड़ियों की चहचहाहट सुनकर उनींदी आंखों से जब घड़ी की तरफ देखा, तो धुंधली सी आकृति में छः सवा छः का समय दिखा। तुरंत उठकर तैयार होने वाशरूम की तरफ चल पड़े, क्योंकि बच्चे को स्कूल बस पकड़ाना था और इसी बहाने वॉकिंग भी हो जानी थी। वरना दिनभर करना ही क्या है? बच्चे को छोड़कर वापस आया ही था कि श्रीमती जी भुनभुनाते हुए चाय ले आईं और बोलीं, “नहाना हो तो जल्दी नहा लीजिए।”

मैंने कहा, “जल्दी? अब काहें की जल्दी। आखिर जाना ही कहाँ है।” तो वो बोली, “हाँ, आपको तो कोई काम है नहीं, पर मेरे अभी सारे काम ज्यों के त्यों पड़े हैं। बाथरूम में ढेर सारे कपड़ों का अंबार लगा है, झाड़ू-पोछा के बाद उसे भी धोना है। उस समय आप आना-जाना शुरू कर देंगे। रिटायर्ड आप हुए हैं, मैं थोड़े ही न रिटायर हुई हूँ।”

नाश्ता कर के वापस बिस्तर पकड़े ही थे कि मैडम जी फिर तांडव करते हुए प्रकट हो गईं – “सुनते हैं जी! जरा पास के किराने से धनिया, अदरक तो लेते आईये और अगर दिनभर पड़े-पड़े चाय की फरमाइश करनी हो तो दूध की थैली भी।”

अब मैं इसी लायक ही तो रह गया था, मेरे जाने की इच्छा न होते हुए भी अनमने भाव से उठ बैठा कि चलो इनके फरमाइशों के लिस्ट के बहाने चौराहे तक घूम ही आएं, वहीं पर जरा गपशप भी लड़ाते आएंगे। टीवी के उबाऊ और बेसिरपैर वाले बहस से अच्छे लोकल मसालेदार खबर ही मिल जाएंगे। पर इससे पहले घर से निकलते ही कि अगला आदेश, “जल्दी आईयेगा, वहीं रह मत जाईयेगा, खाना बन गया है।”

10 बजे तक खा कर बाहर धूप में आराम कुर्सी लगाकर बैठ गया, बाहर धूप सेकने का तो सिर्फ बहाना होता है, उस समय अपने अपने काम पर हड़बड़ी में निकलते पड़ोसियों को रोस्ट जो करना है। आज फिर तिवारी जी की बाइक स्टार्ट नहीं हो रही थी, शर्मा जी झुंझलाहट में लंच बॉक्स सहेजते हुए लगभग दौड़ते हुए निकल रहे थे कि कहीं बस न छूट जाए और मनोहर बिना हवा वाले साइकिल घसीट कर चल पड़ा।

कभी कभी उनपर ताने मारते हुए मेरे मन में कुछ टीस सी हो उठती है कि काश मैं भी री-ज्वाइन कर पाता पर शारीरिक अक्षमता के वजह से ही तो मेडिकल रिटायरमेंट लेना पड़ा वरना अभी रिटायर्ड होने वाली उम्र थोड़े ही न थी।

आजकल समय व्यतीत करने हेतु गुगल महाराज और यूट्यूब महारानी मेरी सहायक हैं, नए-नए फ्लेवर में केक, पिज़्ज़ा, होममेड बिस्किट और ब्रेड के साथ-साथ कई प्रकार के मसाले, गैर-मसालेदार पनीर पकाना रुचिकर लगता है, और रही सही कसर पूरी करने हेतु राजकुमारी फेसबुकिया भी अक्सर नया कलेवर दिखा ही जाती है। अभी एनिमल और वो पहाड़ी सांग ‘ठुमक-ठुमक जब चले तू पहाड़ी मा’ पर अतरंगी स्टेप और रंग बिरंगी रेसिपी चल रहा है, जो कभी अच्छे बन जाते हैं तो कभी टाइम पास ही रह जाता। पर खुशी इस बात की है कि अब न सीनियर के ताने ही सुनने को मिलते हैं और न ही जूनियर के बहाने। अब न तो बेवजह की झिक-झिक ही है, और न ही छुट्टी के गीत गाने पड़ते हैं। वो कैलेंडर में छुट्टी जाने वाले तारीख पर निशान लगाकर उसका इंतजार करने के बजाय अब रिटायर हुए कितने दिन, महीने और साल हो गए यही गिने जा रहे है, अब छुट्टी का इंतजार नहीं है। पर फिर भी एक रविवार का इंतजार जरूर रहता है, इसलिए नहीं कि उस दिन मुझे कहीं जाना है, बल्कि इसलिए कि उस दिन सबकी छुट्टी होगी। उस दिन स्कूल, कॉलेज बंद होने से वो बच्चे घर पर होंगे जिनका बचपन इन आँखों ने नहीं देखा, उस दिन मेरे छुट्टी आने के राह देखते देखते लगभग अपनी जवानी खो देने वाली मेरी श्रीमती जी का काम कम होगा, उस एक दिन ही तो मुझे मेरे पड़ोसी शांत और मितभाषी लगते हैं, उस दिन मेरे अपने मेरे यहाँ भी आएंगे इसकी उम्मीद भी रहती है, और उसी दिन मेरे खुद के द्वारा खुद पर लगाये हुए ड्राई डे की बंदिश भी तो खत्म होती है। वह एक दिन का संडे मेरे रिटायरमेंट के अवधि में एन्जॉय डे बन कर आता है। समस्त रिटायर्ड दोस्तों को उनके अपने अपने चाहतो वाले प्याले के साथ समर्पित… चियर्स!

©® पांडेय चिदानंद “चिद्रूप”
(सर्वाधिकार सुरक्षित ०७/०१/२०२४)

2 Likes · 359 Views

You may also like these posts

sp 144 जब इच्छाएं
sp 144 जब इच्छाएं
Manoj Shrivastava
* तुगलकी फरमान*
* तुगलकी फरमान*
Dushyant Kumar
Kèo Tài Xỉu 789 mang đến trải nghiệm giải trí hấp dẫn, nơi b
Kèo Tài Xỉu 789 mang đến trải nghiệm giải trí hấp dẫn, nơi b
keotaixiu789 com
"कहने में"
Dr. Kishan tandon kranti
रोला छंद. . .
रोला छंद. . .
sushil sarna
रात बसर कर ली है मैंने तुम्हारे शहर में,
रात बसर कर ली है मैंने तुम्हारे शहर में,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
विचार
विचार
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
पहचान
पहचान
Shweta Soni
धरा प्रकृति माता का रूप
धरा प्रकृति माता का रूप
Buddha Prakash
छलनी- छलनी जिसका सीना
छलनी- छलनी जिसका सीना
लक्ष्मी सिंह
वचन सात फेरों का
वचन सात फेरों का
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
मेरे एहसास
मेरे एहसास
Dr fauzia Naseem shad
आज की औरत
आज की औरत
Shekhar Chandra Mitra
कबीरा गर्व न कीजिये उंचा देखि आवास।
कबीरा गर्व न कीजिये उंचा देखि आवास।
Indu Singh
एक लडक़ी की कहानी (पार्ट 2)
एक लडक़ी की कहानी (पार्ट 2)
MEENU SHARMA
मर्दुम-बेज़ारी
मर्दुम-बेज़ारी
Shyam Sundar Subramanian
बड़ी कथाएँ ( लघुकथा संग्रह) समीक्षा
बड़ी कथाएँ ( लघुकथा संग्रह) समीक्षा
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
वो लम्हे जैसे एक हज़ार साल की रवानी थी
वो लम्हे जैसे एक हज़ार साल की रवानी थी
अमित
जामुन का महत्व
जामुन का महत्व
Rituraj shivem verma
मुझे तुझसे इतना प्यार क्यों है
मुझे तुझसे इतना प्यार क्यों है
Jyoti Roshni
मै बेरोजगारी पर सवार हु
मै बेरोजगारी पर सवार हु
भरत कुमार सोलंकी
*नहीं हाथ में भाग्य मनुज के, किंतु कर्म-अधिकार है (गीत)*
*नहीं हाथ में भाग्य मनुज के, किंतु कर्म-अधिकार है (गीत)*
Ravi Prakash
प्यार में ही तकरार होती हैं।
प्यार में ही तकरार होती हैं।
Neeraj Agarwal
हकीकत जानते हैं
हकीकत जानते हैं
Surinder blackpen
प्रेम दोहे
प्रेम दोहे
ओमप्रकाश भारती *ओम्*
*Seasons*
*Seasons*
Veneeta Narula
शायद जीवन का सबसे महत्वपूर्ण क्षण स्वयं को समझना है।
शायद जीवन का सबसे महत्वपूर्ण क्षण स्वयं को समझना है।
पूर्वार्थ
जय श्री राम
जय श्री राम
आर.एस. 'प्रीतम'
मोही  हृदय  अस्थिर,  व्यथित
मोही हृदय अस्थिर, व्यथित
Priya Maithil
- दिल से जुड़ा रास्ता -
- दिल से जुड़ा रास्ता -
bharat gehlot
Loading...