होलिडे-होली डे / MUSAFIR BAITHA
दिन एक भारीभरकम धार्मिक त्योहार का था। वक़्त था शाम का। मित्र किसी मोड़ पर मेरी गली के गिर्द ही मिल गए। मैं इस अवसर की छुट्टी के ब्याज से दफ़्तर से त्राण पा होलिडे (holiday) मना रहा था और मित्र शायद, होली डे (holy day)! मित्र अपने किसी आत्मीय के यहाँ धार्मिक मिलन को जा रहे थे, मैं इस धर्मोत्सव से उत्पन्न विष के लोकल प्रभाव को तनिक थाहने!
मित्र की धर्मभावना से अनजान मैंने उनके प्रति अपनी सदिच्छा प्रकट करते हुए यों कहा – “आपकी जय हो, धार्मिक अंधविश्वास की क्षय हो!”
मित्र ने अपना मुँह सुथनी सा बना लिया। शुभकामना के साथ लगे ‘ऑफशूट’ शब्दों का वे बुरा मान गए थे!