*”ऐ वतन”*
“ऐ वतन”
*ऐ वतन तेरी खातिर हम सच्चे वीर योद्धा बन जायेंगे ।
*देश भक्ति का जज्बा लेकर केसरिया ध्वज फहरायेंगे।
*तीन रंगों का तिरंगा झंडा फहरा कर वंदन राष्ट्र गीत हम गायेंगे।
*देश की माटी का तिलक लगा देश भक्त बन जायेंगे ।
*नहीं झुकेंगे नहीं रुकेंगे देश का गौरव मान सम्मान बढ़ाएंगे।
*साहस वीरता का पराक्रम दिखला जीत का जश्न मनायेंगे।
*आन बान शान से पुरुस्कार विजेता बन तिरंगे का परचम लहरायेंगे।
*सत्य अहिंसा की चिंगारी से दुश्मन को सबक सिखलायेंगे।
*दुश्मन की सीमा में घुसकर बंदूक की नोंक पर सीना तान डट जायेंगे।
*अपनी जान जोखिम में डालकर दुश्मन को मार भगायेंगे।
*संदेशवाहक बन सदभावना जीवन ज्योति की मिसाल बन जायेंगे ।
*ऐ वतन तेरी खातिर अपनी जान कुर्बान कर शहीद भगत कहलायेंगे।
*देश भक्ति की धरोहर को बचा हर भारतवासी के खून में दौड़ायेंगे।
शशिकला व्यास शिल्पी ✍️
जय हिंद वन्देमातरम 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳