ए टू जेड हमारी माताओं के नाम
आप सभी महानुभाव अंग्रेजी के 26 अक्षरों से भली भाती परिचित होगे पर इन सभी अक्षरों में हमारी 26 माताओ के नाम भी छिपे हुए है। मै इस कविता के माध्यम से उन सभी नामो को आपकी सेवा में प्रस्तुत कर रहा है। आशा है कि आप सभी पाठक व माता के भक्त इस रचना को पसंद करेंगे।
ए से है सर्वप्रथम मेरी अम्बे माता,
बी से बनती है मेरी भवानी माता।
सी से है मां चामुण्डा देवी,
डी से है मां मेरी दुर्गा देवी।
ई से है एक ही है एकरूपी माता,
एफ से मेरी फरसाधारणी माता।
जी से है ज्ञान देने वाली गायत्री माता,
एच से है हिमलाज हमारी माता।
आई से है इंद्र की इंद्राणी माता,
जे से है सारे जग की जगदम्बा माता।
के से है काली कलकत्ते वाली माता।
एल से है धन की वर्षा करने वाली लक्ष्मी माता,
एम से है मन मोहने वाली महामाया माता।
एन से है नारायण स्वरूप नारायणी माता,
ओ से है ओम वाली ॐ करणी माता।
पी से है पद पखारक प्रसन्ना माता,
क्यू से है कल्याण करने वाली कात्यारानी माता।
आर से है रत्न प्रिय रत्नाप्रिया माता,
एस से है शीतल करने वाली शीतला माता।
टी से है त्रिपुरा वाली त्रिपुरा सुंदरी माता,
यू से है शिव शंकर पत्नी उमा माता।
वी से है पहाड़ों वाली वैष्णो माता,
डब्लू से है हमारी वाराही माता।
एक्स से है हमारी जन्म देने वाली माता,
वाई से है हमारी यति देवी माता,
जेड से है हमारीअंतिम जयवतना माता।
करो नित्य नियम से नौ दिन इनकी पूजा,
सारे कार्य सम्पूर्ण होगे करो न काम दूजा।
आर के रस्तोगी गुरुग्राम