बेटी की मायका यात्रा
घड़ियां खत्म हो गई इंतजार की
खुशी के पल ठहरेंगे ये एहसास
देखते ही आई रौनक चेहरे पर
मन खुशी से झूमता ये एहसास
हंसते मुस्कुराते बातें करते
अपनी कहने सुनने का एहसास
गम न गम का निशान बाकी
हर पल जिंदगी जीने का एहसास
पापा भैय्या का प्यार भरा सानिध्य
भाभी मनभावन दुलार का एहसास
मां होती तो,कहने का मौका न मिला
ममत्व सागर मे डूबने का एहसास
बच्चों की खिलखिलाहट हंसी हंगामा
बेफिक्र जिंदगी जीने का एहसास
घूमने के लिए जाना और आना
सुहाना सफर जिंदगी ऐसा एहसास
न भूलूंगी घर आंगन चौबारे को
दिल मे रहेगा संस्कारों का एहसास
खेत उपजाऊ पानी मीठा मिला
बो चुकी प्रेम बीज होगा एहसास
वक्त बिदाई का हो गई आंखे नम
मिल के बिछड़ने का एहसास
फिर मिलने के लिए बिछड़ रहे
आस पर विश्वास का एहसास
आए थे यहां रुके,चले भी गये
दुख सुख के संगम का एहसास
यथार्थ व्यथा का लेखा जोखा
कलम से कागज पे उतरा एहसास
स्वरचित
मौलिक
सर्वाधिकार सुरक्षित
अश्वनी कुमार जायसवाल कानपुर