विश्व एड्स दिवस पर एड्स पर दोहे
सब रोगों में एड्स भी, रोग बड़ा विकराल
इसका नहीं इलाज है, कर देता बेहाल
नाम एक्वार्ड इम्मुनो, डिफिसियँसी सिंड्रोम
आरएनए विषाणुजनित, करता जीवन होम
वीर्य, लार अरु रक्त में, करता एड्स निवास
ये प्रतिरोधक शक्ति का, कर देता है ह्रास
नहीं दवा वैक्सीन भी, कर पाई उपचार
एड्स के लिये कोशिशें, गईं सभी बेकार
देखभाल कर रक्त का, करो दान प्रतिदान
हो प्रयोग सिरिंज नई, रक्खो इसका ध्यान
एच आई वी से संक्रमित, कर देता ये रोग
करना सबको चाहिये, सोच समझ कर भोग
लिंग या जाति-धर्म का , रखता न भेदभाव
बचना है गर एड्स से, रखना सभी बचाव
रहो एड्स से जागरुक, है बस यही इलाज
कल देखेंगे हम तभी, अगर सुरक्षित आज
29-11-2020
डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद