एक ही शहर में
एक ही शहर में
जम कर बरसा पानी
बरसात की फुहार
महल को भायी
झुग्गी को रास न आयी
महल में
मालिक-मालकिन-बच्चे
व नौकर खूब नहाए
कागज की नाव
चली भर के चाव
लगे ठहाके
लगी किलकारियां
बने गर्मागर्म पकवान
झुग्गी में पसरा मातम
पूरा परिवार
झुग्गी से बाहर
कोई पानी निकाले
कोई छत ठीक करे
रात का भोजन
सबसे बड़ी समस्या
एक ही शहर में
दो प्रकार के शहरी
सरकार की
नाक के नीचे
-विनोद सिल्ला