एक से नहीं होते
दिन तो कभी एक से नहीं होते
कभी अच्छे
कभी बहुत अच्छे
कभी दरम्यानी
कभी दुख में डूबे हुए
कभी खुशी से भरे हुए
पर हम को लाजिम है
हर हाल में
शुक्र खुदा का अदा करते रहे
और जिंदगी में आगे बढते रहे
Subah ba khair zindagi
ShabinaZ