एक सच्चाई
काल के गाल में समायेंगे इक दिन सब,
कोई भी विद्या फिर काम नहीं आयेगी |
एक ही अवलम्बन है भवसागर तरने का,
राम नाम नैया ही पार ले जायेगी ||
……अशोक मिश्र
काल के गाल में समायेंगे इक दिन सब,
कोई भी विद्या फिर काम नहीं आयेगी |
एक ही अवलम्बन है भवसागर तरने का,
राम नाम नैया ही पार ले जायेगी ||
……अशोक मिश्र