एक लड़ाई जो आप जीतते हैं
एक लड़ाई जो आप जीतते हैं
हर जंग में हार और जीत का किस्सा होता है,गलतियों के जंगल में उम्मीद का रस्ता होता है।।
जीत की लहर जब आती है एक बार,हर खता छुप जाती है, बनता है त्यौहार।।
गलतियां जो कल तक थी बोझ दिल का,आज वही लगती है अनुभव का सिलसिला।।
एक लड़ाई जो जीतते हैं हम,सारी कहानियों का बदलता है सरगम।।
जख्म जो कल तक थे दर्द की निशानी,आज वही हैं विजय की चादर में कहानी।।
गलतियां रद्द नहीं होती, बदल जाती हैं,वक्त के साथ जीत में ढल जाती हैं।।
इसलिए हर हार को गले लगाओ,जीत की लहर में फिर उसे बहाओ।।
हर जंग का मंजर, हर घाव का असर,सिखाता है जीवन में जीने का हुनर।।
बस एक बार जीत का स्वाद चख लो,गलतियों के रंग में रोशनी भर दो।।
– आपका लक्ष्य