एक महकती बेटी हो
आधार छंद – लौकिक अनाम, 22 मात्राभार
———————–
फूलों जैसी एक महकती बेटी हो ।
चन्दा जैसी एक चमकती बेटी हो ।
स्वर्ग बनेगा निश्चित, जो घर में यारों ,
कोयल जैसी एक चहकती बेटी हो ।
दादा बच्चे बन जाते हैं जिस घर में ,
चिड़िया जैसी एक फ़ुदकती बेटी हो ।
लोरी गाती कब थकती बूढी दादी ,
जो गोदी में एक सुबकती बेटी हो ।
दुनिया के हर घर की सुन्दर बगिया में ,
गुड़िया जैसी एक मटकती बेटी हो ।
घर-आँगन सब नाच उठेगा यदि कोई ,
पायल पहने एक छमकती बेटी हो ।
खुशियों की बारात सदा ही आएगी ,
जिस घर यारों एक थिरकती बेटी हो ।
ईश्वर से मैं नित्य दुआ ये मांगूगा ,
सबके घर में एक दमकती बेटी हो ।
खुशहाली ‘अनजान’ वहां छा जायेगी ,
आँगन में जो एक ठुमकती बेटी हो ।
अरविन्द उनियाल, ‘अनजान’, उत्तराखंड ।