एक मच्छर
एक मच्छर / एक परजीवी
हजारों अण्डे
उत्पत्ति स्थान
पानी की सतह
इसमें भी नर मादा
नाम एनाफिलीज
और क्यूलेक्स.
प्रभावशाली क्यूलेक्स
उम्र भी ज्यादा
अण्डे जो देने है.
भोजन आदमी का खून पीना,
उसी दौरान नाडी में
अपनी लार छोड़ देना,
फिर सात से बीस दिन के दौरान.
चार तरह के मलेरिया बुखार.
जो समयावधि पर आधारित है.
नाम,
हर रोज एक बार समयानुबंध आता है.
एक दिन छोडकर आना.
दो दिन छोडकर आना.
नाम पडे है.
प्लाजमोडियम वाइवेक्स, ओवेल, मैलैरिलै, फेल्सीपेरम
रणक्षेत्र . लाल रक्त कणिका
सुरक्षा बल श्वेत रक्त कणिका.
.
खोज के बाद इलाज,
कूनीन जो कुनैन नामक पौधे से निर्यास किया गया.
इसे वैज्ञानिक ने खोजा.
दवा भी विज्ञान ने इजाद की.
रहस्य के पर्दे हट गये.
हमारे मच्छर जो तैंतीस करोड़ बताते है,
संख्या में,
मूर्खता करते रहे.
.
एक नया वायरस नाम को-रोना.
पर्याय, नोवेल-नयेपन के कारण. सार्स श्वसन तंत्र पर आक्रमण के कारण.
कोविड-19 समय और आकृति.
पूरा नाम तीनों को जोड़कर
नोवेल सार्स कोविड 19
.
विश्व स्तर पर सब बैठ गया पर.
महामंत्र:- आपदा में अवसर
हमारे वाले ने दिया.
सफलता:- सब निजी हाथों में .
.
ऐसे परजीवी मनुष्यता को नये आयाम देने आये हैं.
जनता की प्रथम आवश्यकता.
रसोई प्रबंधन.. उसी में लगे रहेगा तो.
देश विश्व-गुरु निश्चित ही बन जायेगा.
.
भूखे ही भजन करो.
कहीं सुकून की खबर मिले तो.
वो पाकिस्तान/मुसलमान/आरक्षण के इर्दगिर्द मिलेगी,
जो की सबको सुकून देती रहेगी.
धर्म सम्प्रदाय कौमी लडाई जारी रहेगी.
.
सभी का भला हो.
परजीवियों को छोडकर. ः
श्राप से बचें.
बादल ऊष्मा के कुचालक होते है,
लेकिन राडार पूर्णतया तरंगें पकडते है.
गाय के सभी उत्पाद…
हमारी धरोहर है.
सरसों का तेल और सरसों हमारी निजी पैदावार है, महंगाई से न डरें.
पैट्रोल उत्पाद पर सरकार असहाय है.
ज्यादा उम्मीद न रखें.
.
परजीवी की पहचान और परहेज़ एक मात्र
स्वस्थ रहने के मूलमंत्र.
आप अपनी स्थिति के जिम्मेदार स्वयं है.
आत्म-निर्भर भारत.
.
सवाल कतई ना करें.
सहनशीलता की परीक्षा चरम पर है.
हमारे पास अभी जातिये और वर्गीय कार्ड उपलब्ध हैं.
डॉक्टर महेन्द्र सिंह हंस