Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
5 Mar 2019 · 6 min read

एक प्यार ऐसा भी

जी हां पाठकों आज मैं आपको ऐसी ही प्रेम कहानी बता रहीं हूं कि जिसे पढ़ने के बाद आप यह सोचने को बाध्य जरूर होंगे कि प्रेम किसी भी उम्र में हो सकता है,भले ही सार्थक रूप देने में वक्त की नजाकत बदल सकती है और प्रेम एक अहसास मात्र है, किसी भी तरह का बंधन नहीं, किसी का भी मोहताज नहीं, यह तो प्रेमियों के दिलों में सदैव बसता है , जिसे जीवन में अवसर मिले तो अवश्य ही पूरा कर सकते हैं ।

“बहुत ही सहज स्वभाव के थे एक सज्जन” , नाम था जिनका रामकिशन जी, मैं बाज़ार गयी, तो सहज ही उनसे मुलाकात हो गई ” हमारे पुराने परिचित हैं” । सामान्य बातें होते-होते, आखिर मुझसे रहा नहीं गया, मैंने पूछ ही लिया भाभी जी कैसी हैं?? उन्होंने थोड़ा सहमते हुए, वे तो स्वर्ग सिधार गयीं ……….. और…….. फिर मैंने कुछ रूककर पूछा ……..क्या हुआ भाईसाहब??

फिर उन्होंने बताया कि घर के हालात कुछ इस तरह के हो गए कि “उन्हें सहारे के लिए दोबारा शादी रचानी पड़ी” । इतना सुनना था कि मैंने कहा, घर चलिए हमारे, जहां पतिदेव भी होंगे ही, फिर विस्तार से सुनाइएगा “आपकी जिंदगी की दास्तां” ।

उन्होंने बताना शुरू किया, वे जब विश्वविद्यालय की पढ़ाई पूरी कर रहे थे, ” उस दौरान उन्हें माया से प्यार हो गया था”, जो अपनी पढ़ाई पूरी करने में लगी थी । अत्यंत ही सरल स्वभाव की लड़की थी माया, दोनों ही के परिवारवाले बराबरी के स्तर पर थे और तो और अच्छी खासी जान-पहचान भी ।

धीरे-धीरे दोनों ही तरफ से प्यार की बोछारें होने लगी थी, और उस पर भी “सोने पे सुहागा हो गया” जो रामकिशन और माया को एक ही कंपनी में नौकरी भी मिल गयी । फिर क्या था जनाब, दोनों ने ही एक पल के लिए सोचा,” अपने तो वारे न्यारे हो गए” ।

अब तो रोज ही शाम को मिलना होता, साथ में रेस्टोरेंट में खाना-पीना भी होता । दोनों ही तरफ से मोहब्बतें इजहार होने लगा, नौबत यहां तक आ गयी कि अब एहसास होने लगा कि एक दूसरे के बगैर रह नहीं सकते हैं । दोनों ही ने योजना बनाई कि अपने माता-पिता से अपने रिश्ते की बात करेंगे ।

पर साहब, वो कहते हैं न कि कभी-कभी किस्मत में पास होते हुए भी दूर चली जाती है, उसमें जरा भी देर नहीं लगती, पलक झपकते ही कहानी बदल जाती है, कुछ ऐसा ही दौर आया इनके साथ भी । रामकिशन जी अपने माता-पिता के साथ माया के घर जैसे ही रिश्ते की बात करने पहुंचे तो पता चला माया के पिताजी ने उसका रिश्ता कहीं अच्छी जगह पहले से ही तय कर दिया था । ” सुनकर मानों पैरों तले जमीन खिसकती दिखाई देने लगी, रामकिशन और माया को” । अपने प्रेम को विवाह रूप नहीं दे पाए और वही हुआ जो हमारे समाज में होता है ।

रामकिशन और माया ने अपने माता-पिता की इच्छा से विवाह रचा लिया । फिर अपने प्रेम-प्रसंग का त्याग करते हुए फिर नये रिश्ते को सत्य निष्ठा के साथ निभाते हुए जिंदगी बसर करने लगे ।

रामकिशन जी की पत्नी का नाम था, ज्योति और माया के पति का नाम था रोशन । जैसा नाम वैसा ही गुण दोनों ही जोड़ों में शामिल था । अपने बुजुर्गो से प्राप्त संस्कारों के आधार पर जिंदगी जीने लगे और अपने प्रेम की आहुति देते हुए मन में ही उसके आवेगों को दबा दिया ।

एक ही कंपनी में काम करने वाले रामकिशन और माया अब बहुत अच्छे दोस्त बन चुके थे, चलो पति-पत्नी के रूप में ना सही, हम अच्छे दोस्त तो बन ही सकते हैं । इस तरह से जिंदगी का नया मोड़ शुरू हो गया ।

धीरे-धीरे ज़िंदगी के इस कांरवा में रामकिशन जी के दो बेटे हुए, फिर उनकी जीवन साथी ज्योति बच्चों की परवरिश, सास ससुर जी की देखभाल और घर के कामों में ही व्यस्त रहतीं । रामकिशन जी कंपनी के काम से दौरे पर भी जाते थे । और इसी दरम्यान बच्चे बाहर पढ़ाई करते हुए, उन्हें नौकरी भी बाहर ही लगी । बस फिर क्या था, बच्चे अवकाश पर घर आते और चले जाते । इसी बीच एकाएकी ज्योति का ह्रदय की गति थमने से निधन हो गया और रामकिशन जी की परेशानी दिन पर दिन पहले से बढती ही जा रही थी कि वे नौकरी करें कि माता-पिता की सेवा करें क्योंकि दोनों ही बच्चे बाहर नौकरी करते थे ।

उधर माया के पति रोशन का भी उनके विवाह के तीन साल बाद ही एक सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो चुका था । बेचारी माया मानो अकेली ही संघर्ष कर रही थी । माता-पिता भी भगवान को प्यारे हो गए । इकलौती और प्यारी बेटी जो थी,” अपने माता-पिता की” । किसी तरह नौकरी करते हुए अपने जीवन के पड़ावों को पार कर रही थी । कोई संतान भी नहीं हुई कि उसके साथ गुजारा कर सके ।

हम सिर्फ यह कहकर रह जाते हैं” भगवान को जो मंजूर” ।

जी हां पाठकों वास्तविक जीवन कुछ है ही ऐसा कि हम जो पाना चाहते हैं, वो या तो मिलता ही नहीं है और हमें समायोजन ही करना पड़ता है और या तो मिलता है तो बहुत कठिन परिश्रम और मिन्नतों के पश्चात…..…….।

कुछ ऐसा ही हुआ रामकिशन जी के साथ भी…. जिंदगी ने दोबारा ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया था कि परिस्थितियों को बयान ही नहीं कर सकते हैं । इधर घर में पिताजी चल बसे, उधर माताजी की तबियत बिगड़ी हुई, चल-फिर नहीं सकतीं….. और खुद भी तबियत के चलते अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती…… । तो इस परिस्थिति में वही दोस्त माया काम आयी, इस घनघोर दुःख के समय में और माता जी की देखभाल की उसने ।

फिर रामकिशन जी को भी चिकित्सक द्वारा परामर्श दिया गया कि इस उम्र में अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें ताकि ह्रदय पर ज्यादा प्रेशर ना पड़ने पाए । अब आप सोच सकते हैं कि इस परिस्थिति में वे अपना ध्यान रखें कि अपनी माता जी की देखभाल और वो भी व्हील चेयर पर ।

माया रोज की तरह माता जी की सेवा करते हुए अपनी नौकरी भी कर रही थी । फिर उनकी माता जी ने आखिरकार ज़िंदगी में अहम भूमिका निभाते हुए अपने बेटे रामकिशन से कहा” बेटा चल पूरे कर ले अपने अरमान, किस्मत में पहले ना हो पाए पूरे तो कोई बात नहीं है, अब सही” । तुझे सहारा भी हो जाएगा और बरसों का प्यार तुझे वापस मिल जाएगा ।

रामकिशन जी ने बहुत ही सहमते हुए माया के सामने प्रस्ताव रखा “शादी करने का” कहा कि कोई जबरदस्ती नहीं है, फैसला तुम्हारे हाथ में है ।

फिर क्या था” नेकी और पूछ-पूछ” माया को जैसे इस जीवन में कोई हुई खुशियां वापस मिल गयी हो ।

रामकिशन और माया ने अधिक उम्र में भी अपने प्यार के लिए और सहारे के लिए दोबारा शादी कर ली जनाब…… और दोनों बहुत खुश हैं…….. ।

कभी-कभी ज़िंदगी ऐसे ही मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है, जबकि संपत्ति की भी कोई बात नहीं थी, बच्चों की भी परेशानी,” नवीनतम एवं आजकल के तकनीकी रूप में व्यस्तता से भरी नौकरी, अवकाश नहीं मिलना इत्यादि समस्याओं से जूझना” फिर माता जी के स्वास्थ्य को देखें या स्वयं को । ऐसी दुविधाओं को झेलते हुए, यदि रामकिशन जी ने माया के साथ दूसरा विवाह “प्रेम विवाह” रचाया वो भी अधिक उम्र में तो अच्छा ही किया न???? आज वे कुशलतापूर्वक अपनी जिंदगी जी रहे हैं, यह कहानी बताते हुए वे रो पड़े…… क्यों कि दूसरे लोग सिर्फ मजाक उड़ाया करते हैं । हम दोनों ने उन्हें कहा….. आप लोगों के मजाक कर ध्यान ना दें । फिर वो अपनी माया के पास घर चले गए …….. एक नवीनतम युग में जिंदगी जीने……..? ।

दोस्तों आप क्या सोचते हैं ?? कैसी लगी कहानी ?
अपनी आख्या के माध्यम से बताइएगा ज़रूर ?
मुझे आपकी आख्या का इंतजार रहेगा ।

धन्यवाद आपका ।

Language: Hindi
3 Likes · 2 Comments · 295 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Aarti Ayachit
View all
You may also like:
*बुंदेली दोहा-चिनार-पहचान*
*बुंदेली दोहा-चिनार-पहचान*
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
आए हैं रामजी
आए हैं रामजी
SURYA PRAKASH SHARMA
कैसे कह दूँ ?
कैसे कह दूँ ?
Buddha Prakash
विजया दशमी की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं 🎉🙏
विजया दशमी की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं 🎉🙏
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
इस तरफ न अभी देख मुझे
इस तरफ न अभी देख मुझे
Indu Singh
यदि चाहो मधुरस रिश्तों में
यदि चाहो मधुरस रिश्तों में
संजीव शुक्ल 'सचिन'
हमेशा सच बोलने का इक तरीका यह भी है कि
हमेशा सच बोलने का इक तरीका यह भी है कि
Aarti sirsat
कुछ नया लिखना है आज
कुछ नया लिखना है आज
करन ''केसरा''
दोस्तों अगर किसी का दर्द देखकर आपकी आत्मा तिलमिला रही है, तो
दोस्तों अगर किसी का दर्द देखकर आपकी आत्मा तिलमिला रही है, तो
Sunil Maheshwari
*** सिमटती जिंदगी और बिखरता पल...! ***
*** सिमटती जिंदगी और बिखरता पल...! ***
VEDANTA PATEL
क्यों याद तुमको हम कल करेंगे
क्यों याद तुमको हम कल करेंगे
gurudeenverma198
सूर्य देव
सूर्य देव
Bodhisatva kastooriya
गुफ्तगू तुझसे करनी बहुत ज़रूरी है ।
गुफ्तगू तुझसे करनी बहुत ज़रूरी है ।
Phool gufran
मेरी मंज़िल क्या है,
मेरी मंज़िल क्या है,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
काश! मेरे पंख होते
काश! मेरे पंख होते
Adha Deshwal
इसलिए भी मेरे ख़ूँ में वतन-परस्ती आई है
इसलिए भी मेरे ख़ूँ में वतन-परस्ती आई है
Trishika S Dhara
राह तक रहे हैं नयना
राह तक रहे हैं नयना
Ashwani Kumar Jaiswal
यूँ तो हम अपने दुश्मनों का भी सम्मान करते हैं
यूँ तो हम अपने दुश्मनों का भी सम्मान करते हैं
ruby kumari
तेरे ख़्याल में हूं
तेरे ख़्याल में हूं
Dr fauzia Naseem shad
कान्हा वापस आओ
कान्हा वापस आओ
Dr Archana Gupta
23/23.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
23/23.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
As gulmohar I bloom
As gulmohar I bloom
Monika Arora
02/05/2024
02/05/2024
Satyaveer vaishnav
सत्य मिलता कहाँ है?
सत्य मिलता कहाँ है?
Suman (Aditi Angel 🧚🏻)
"इन्तहा"
Dr. Kishan tandon kranti
साक्षात्कार स्वयं का
साक्षात्कार स्वयं का
Pratibha Pandey
बच्चा जो पैदा करें, पहले पूछो आय ( कुंडलिया)
बच्चा जो पैदा करें, पहले पूछो आय ( कुंडलिया)
Ravi Prakash
लड़कियां शिक्षा के मामले में लडको से आगे निकल रही है क्योंकि
लड़कियां शिक्षा के मामले में लडको से आगे निकल रही है क्योंकि
Rj Anand Prajapati
सर पर हाथ रख दूं तो आजाद हो जाएगा,
सर पर हाथ रख दूं तो आजाद हो जाएगा,
P S Dhami
हरियाली तीज
हरियाली तीज
SATPAL CHAUHAN
Loading...