एक नमन उन विरों को
????एक नमन उन वीरों को????
मत भूलो उन वीरों को,
जिसने आजाद कराया है।
राष्ट्र की रक्षा हेतु,
अपना खून बहाया है।
लड़ते-लड़ते दुश्मन से,
इस धरा पर सो गए।
हम नमन करें उन वीरों को,
जो कुर्बान हो गए…2
ना रुके कभी ,ना थके कभी,
ना हिम्मत वीरों ने हारा।
फिर एक-एक वीरों ने,
दस-दस दुश्मन को मारा।
अब इन वीरों के चेहरे से,
मुस्कान खो गए।
नमन करें उन वीरों को,
जो कुर्बान हो गए…2
कितने माताओं के लाल गए,
कितने बहनों के भाई।
बाट देखते रह गए,
आंख गई पथराई।
एक दिन आया शोक संदेश,
सब भारतवासी रो गए।
हम नमन करें उन वीरों को,
जो कुर्बान हो गए…2
✍️ प्रजापति कमलेश बाबू ?
ग्राम सभा-परसौनी
पोस्ट-धरमपूर
थाना- हाटा
कुशीनगर,,,