एक चिड़िया की ज़रूरत क्या है ?
एक चिड़िया की ज़रूरत क्या है ?
एक चिड़िया की ज़रूरत क्या है ?
छत पर कुछ दाने बाज़रे के,
कुछ चावल के हो,
चमकती गर्मियों की धुप में,
बेशक न हो कलश,
एक टूटे हुए
घड़े में ही सही,
थोड़ा साफ़ जल हो।
एक चिड़िया की ज़रूरत क्या है ?
उड़ती फ़िरे
नील गगन में,
बस एक चमन हो,
जिस तरफ नज़र दौड़े,
बस हरयाली का
शहर हो,
खिलखिलाते हो फूल खुशबू से,
न कोई खलल हो,
एक चिड़िया की ज़रूरत क्या है ?
अपनी चोंच से दाना लाकर दे,
अपने नन्हे बच्चों को,
और सूखे तिनको को इक्क्ठा कर
घोसला बना हो,
और रात को सोते रहे हम मीठे
सपनो को जगाकर।
एक चिड़िया की ज़रूरत क्या है ?
पर इंसान ने फैलाया हर तरफ
क्यों धुंवे का जाल
नज़र कुछ भी आता नहीं,
घुटकर मर रहा हर साल,
अब कौन उठाएगा
इस पत्थर वाली धरती पर बोलो,
हरयाली का सवाल ?
आपका तनहा दोस्त ©तनहा शायर हूँ