एक गल्ती ने सांवरे की, नजरों से गिरा दिया।
एक गल्ती ने सांवरे की, नजरों से गिरा दिया।
शिद्दत से लिखी किताब पर, पानी फिरा दिया।
लहरों से प्यास बुझाने की ललक, खारा कर गई।
बसें हुए आसियाने को भी, वीराना कर गई।
दूर इतने आ गए हैं कि, पानी में मिठास न रही।
लहरों ने दिया न साथ, नदिया तक पहुंचे सांस न रही।