एक अरसा
चलुं खुद से मिल आऊँ ,
खुद से मिले एक अरसा हो गया है,
आखोँ की नमीं नही जाती,
गमो मे कमी नही आती,
इन्हे खुशियाँ देखे एक अरसा हो गया है
खुद से मिले__________।
दिमाग मे मची एक कलकल है,
सीने मे यादो का गहरा दलदल है,
दलदल को खड़े एक अरसा हो गया है
खुद से मिले___________।
साझँ की सुहानी बेला है,
फिर भी मन कितना अकेला है,
सुबह का मेला देखे एक अरसा हो गया है
खुद से मिले _________।
ख्वाहिशो पर बिछी पड़ी धुल है,
सपनो पर चुभे हुए कई शुल है,
जख्मो को हरे हुए एक अरसा हो गया है
खुद से मिले__________।
चलुं खुद से मिल आऊँ,
खुद से मिले एक अरसा हो गया है।