उम्र बस यूँ ही गुज़र रही है
उम्र बस यूँ ही गुज़र रही है
सुन सुन यादों की गोश-बर आवाज़
हर शाम जैसे हो शामे-हिज्राँ
पर तसव्वुर में तो आज भी
और अय्यामे-गुल का ख़्वाब है
यादे-रफ्तगां का है ये आलम
हर शाम बज़्मे-तस्व्वुरात में
फ़ुसूने-नीमशब का होता है
रहता है इंतज़ार
शायद वो आ जाएँ ,
मशगूल हैं जो
दयारे-गै़र में बैठे
खुद-सताई में
अतुल “कृष्ण”
——-
गोश-बर आवाज़=आवाज़ पर कान लगाए हुए; शामे-हिज्राँ=विरह की शाम ;
तसव्वुर=कल्पना में,;अय्यामे-गुल=बहार के दिन,; यादे-रफ्तगां=पुरानी यादें,;
बज़्मे-तस्व्वुरात=ख़्यालों की महफ़िल, ; फ़ुसूने-नीमशब=आधीरात का जादू,;
दयारे-गै़र=दूसरों की गली ; खुद-सताई=खुद की प्रशंसा