उम्मीद की किरण
उम्मीद की किरण
मानव भगवान की सबसे अद्भुत कृति है ,
एक ही ढाँचा पर सब की अलग वृत्ति है।
कहीं कोई समानता न दिखाई देती,
आगे- आगे बढ़ने की दौड़ दिखाई देती।
यह दौड़ कहाँ ले जाएगी सब अनजान,
इच्छाओं पर काबू कैसे हो, सभी परेशान ।
शुक्रिया खुदा जो उम्मीद की किरण जगा दी
थके हारे इंसान को इक नई राह दिखा दी ।
उम्मीद पर दुनिया टिकी है, सो श्रम कर,
मंजिल मिल जाएगी, खुद पर विश्वास कर।
दूसरे से न उम्मीद रख, न हौड़ किसी से कर,
स्व सत्कर्मों से आगे बढ़ने का प्रयास कर ।
हिम्मत गर हारोगे तो मिलेगी हार ही हार,
उम्मीद का दामन पकड़ोगे, मिलेगा जीत का उपहार।
नीरजा शर्मा