उम्मीद का दिया
✒️?जीवन की पाठशाला ??️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जब आपका बुरा वक़्त चल रहा होता है तो कई बार लगता है की साऱी ख्वाहिशें -सपने अधूरे रह गए क्यूंकि तब आप कई ख्वाहिशों को बेहद करीब से टूटते देखते हैं पर फिर भी ना जाने क्यों एक उम्मीद का दिया रौशनी होने का संकेत देता है …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जीवन में कई बार रिश्तों की जमीन पर पत्थर बिछ जाते हैं उन पत्थरों के ऊपर नकारात्मकता -क्रोध -असंयम की घिसाई होती रहती है , परिणाम रिश्तों में मिटटी की सौंधी -प्यार भरी खुशबू कहीं हमेशा के लिए दफ़न हो जाती है …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जिंदगी टीवी का रिमोट नहीं की आपकी पसंद के हिसाब से जीवन के चैनल लगा लो बल्कि जीवन वो रेडियो है जहाँ आपको नहीं पता की अगले पल कौन सा गीत बजने वाला है …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की कभी कभी रिश्ते -अपने पल में बदल जाते हैं ,जहाँ कल तक आप इनके लिए सब कुछ -बहुत कुछ -सर्वश्रेष्ठ थे वहीँ आज कुछ भी नहीं -नाकाबिल -नाकारा -बोझ हो जाते हो …?
बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा ?सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क ? है जरुरी …!
?सुप्रभात?
स्वरचित एवं स्वमौलिक
“?विकास शर्मा’शिवाया ‘”?
जयपुर-राजस्थान