ईश निंदा कानून
अपनी शर्त पर जीना
अपने अंदाज में मरना
दिल जो कहे तुम्हारा
तुम्हें वही काम करना…
(१)
प्यार और दोस्ती के
राह में आने वाले
किसी भी तरह के
ख़तरे से मत डरना…
(२)
तख़्त और ताज के
ठेकेदारों से खुलकर
एक बेहतर दुनिया के
ख़्वाब के लिए लड़ना…
(३)
अपने आस-पास के
माहौल को हर हाल में
तुम अपनी ख़ुशबू और
रोशनी से भरना…
(४)
देश में लोकतंत्र की
अच्छी सेहत के लिए
निहायत ही जरूरी है
प्रदर्शन और धरना…
(५)
सदियों के बाद तुम्हें
यह आज़ादी मिली है
इसका लुत्फ़ उठा लो
तुम पछताओगे वरना…
(६)
सारे मूर्दा रिवाजों को
फूंक डालो, ऐ मितरा
इससे पहले कि शुरू
हो जाए इनका सड़ना…
#Geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#जनवादीकविता #अवामीशायरी
#इंकलाबीशायरी #ईशनिंदा