ईश्वर ने हमारे जीवन काल में बहुत से संयोग बनाए लोगों से मिलव
ईश्वर ने हमारे जीवन काल में बहुत से संयोग बनाए लोगों से मिलवाया लेकिन संबंधों में नजदीकियां या दूरियों का निर्धारण तो हमारा व्यवहार ही करता है, नरम रवैया हमेशा रिश्तों को मजबूत बनाता है “स्वाद” और “विवाद” दोनों को ही छोड़ देने से लाभ होता है, “स्वाद” छोड़ देने से शरीर को और “विवाद” छोड़ देने से सम्बन्धों को लाभ होता है, खुशियों के बीज बोते रहें, क्योंकि आप कभी नहीं जानते है कि कौन सा पौधे के रुप में बढ़ेगा, शायद सभी बढ़ेंगे…🙏🏃🏻चलते रहिए। सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।। विश्व का कल्याण हो। सुरक्षित रहिए, प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् …भारत माता की जय🚭‼️