ईश्वर दुष्टों से कैसे निपटते हैं।
ईश्वर दुष्टों को पैदा तो कर देते हैं। और उन्हें कैसे निपटाना है यह काम भी ईश्वर योजना बद्ध तरीके से करते हैं। उन्हें कब तक जिंदा रखना चाहते हैं। सबकुछ ईश्वर के नियम में होता है। कभी कभी तो पता ही नहीं चलने देते हैं। और दुष्ट को मार देते हैं । लेकिन आज का इंसान ईश्वर पर विश्वास नहीं करता है। ईश्वर के पास बहुत बड़ी शक्ति है वो जिसे चाहे उसे निपटा सकते हैं । ईश्वर ने हिरण्यकश्यप को मारने के लिए पहले प्रहलाद को भेजा ,पुत्र के रूप में कि तुम जायो ।तब ही मैं अवतार लियुगा। और हिरण्यकश्यप को मारुंगा। ईश्वर की योजना में पहले से शामिल होता है।यह ईश्वरीय सत्ता ऐसे ही नहीं चलती है ।इस बात को सामान्य व्यक्ति नही समझ सकता हैं। उसके पास प्लान पहले से ही तैयार रहता है। दुष्ट से कैसे निपटना है, भक्त को कैसे बचाना है । इसलिए मनुष्य को कभी भी ईश्वरीय सत्ता को चैलेंज नही देना चाहिए।