ईश्वर की ठोकर
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️
🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की आपके पूर्व जन्मों और इस जन्म के गलत गुनाहों -कार्यों के फलस्वरूप जो गलत समय हमारे -आपके ऊपर आता है या जिसे हम ईश्वर की ठोकर कहते हैं वो ठोकर ईश्वर हमें या आपको गिराने के लिए नहीं बल्कि हमें हमारी गलतियों के अहसास को करने एवं आगे सम्हलने के लिए लगाते हैं …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की दुनियादारी में लिप्त सबको खुश रखने वाले एक समय में तन्हा हो जाते हैं क्यूंकि अक्सर ये लोग जड़ों को छोड़ कर शाखाओं में हरियाली खोजने लगते हैं ,काश ये समझ पाते की जड़ के बिना शाखा का कोई अस्तित्व नहीं …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की मकान में रहना -घर में घुल मिल कर रहना और दिलों में घर बनाना /रहना बहुत फ़र्क़ है …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की दिमाग से रिश्तों के साथ रह सकते हैं मगर दिल से रिश्तों की ख़ुशी -गम -को महसूस करते हुए बेहतरीन तरीके से जी सकते हैं …!
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱