इस समय का हीरों,
(इस समय का हीरों)
आज भी इंसानियत जिन्दा हैं,
सोनू सूद के आगे बहुतों शर्मिंदा हैं,।
कुछ दे गये पैसा पीएम फंड में,
उसमें देने का भी उनका कुछ धंधा हैं,।
कर रहें कुछ उनकी गुलामी कुर्सी पर,
न करें तो उनके पीछे राजनीति का फंडा हैं,।
कुछ लोगों को डर हैं बीमारी का,
और कुछ लोग अपने लिए अंधा हैं,।
हर मानव के दिल में राज हो गया,
घर के लिए मदद यूं करते करते उसका,।
न डर हैं बीमारी का और बड़ा परिंदा हैं,
पैसा कर अपना खर्च घर पहुंचाने में
डरों मत प्यारे देश वासियों,
सोनू सूद भाई बड़े दिल बाला अभी जिंदा हैं,।।
ऐ चंद लाइनें लोगों की मदद करने बारे मसिहा, फ़िल्मों में निभातें विलियन का रोल,
लेकिन निकले देश के हीरों,
ऐक्टर भाई सोनू सूद के लिए,।
लेखक— जयविन्द सिंह नगारिया जी,।