– इश्क से तुम दूर रहो –
– इश्क से तुम दूर रहो –
अगर तुम्हे है कुछ करना,
जीवन में है कुछ बनना,
अपनी काबिलियत पर है अकडना,
लक्ष्य पथ पर है बढ़ना,
लक्ष्य को प्राप्त है करना,
अपनी विजय के किले फतह करना,
नाम अपना दुनिया में कुछ करना,
दुनिया में नाम को छोड़ना,
मशहूर तुम्हे है बनना,
भरत नाम अमर है करना
गहलोत तो इश्क से तुम दूर रहो,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान
संपर्क -7742016184