इम्तिहान
जिंदगी इम्तिहान लेती है
जीने का ज्ञान देती है
प्रेम इम्तिहान लेती है
दिलवालों की जान लेती है
दोस्ती प्यार का सार होता है
प्रेम का आधार होता है
बेखबर है कोई इस ख़बर से
कोई पूछो हाल उस बेघर से
प्रीत का कैसा ये दर्द है
प्रीत भी इम्तिहान लेती है
दिलजलों की जान लेती है
पास हों तो लब खुल ना सके
दूर होके भी तुझसे ये रह ना सके
बेकरारी इम्तिहान लेती है
दिलवालों की जान लेती है
बच के गुजरना इस इश्क़ के सफऱ में
कभी-कभी मझधार में नैया डूब जाती है
करके साहिल से किनारा
कभी-कभी ये प्रेम दगा देती है
जिंदगी इम्तिहान लेती है
नसीब हो जब साथ अपने
तो मिल जाते सारे सपने
प्रेम भी लगते हैं प्यारे
जिंदगी इम्तिहान लेती है
जीने का ज्ञान देती है
ममता रानी
दुमका,झारखंड