इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रही है जिन्दगी, हर वक्त मन परेशान ख
इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रही है जिन्दगी, हर वक्त मन परेशान खा रहता है दिल में एक उलझन सी रहती है, दिन रात stress में ही कुनाता है मेरा, जो सोचते है वो होता ही नही है,
सोचते कुछ है होता कुरु है और करते कुरु है, निस उम्र में लोग enjoy करते है,
उस उम्र को हम किलेशन मुख्खा स्ट्रेस और अनिद्रा में गुजार रहे है, हर दिन ना जाने क्यूं एक नई परेशानी लेकर आ रहा है, एक को हन करूं तो दूसरा तैयार हो जाता है, समझ नही आता कि वक्त खराब है या किस्मत, पर जो भी है कर्दाश्त से बाहर है,