इन्तेहा हो गयी
इस दर्द में हम कब तक
जिएंगे
जिएंगे बहुत जिएंगे
यही तो हमारा
सरमाया है
अगर ये ना हो
तो जिंदगी जीने
का मज़ा क्या है
इसी को हम अपनी
ताकत बना लेंगे
इसी से हमें
कोई रास्ता मिल ही जाएगा
अंधेरी राह पर
एक दिया रौशनी का
जल ही जायेगा