*इन्टरनेट का पैक (बाल कविता)*
इन्टरनेट का पैक (बाल कविता)
■■■■■■■■■■■■■■■■
घर का बजट बनाने बैठे
घर के मुखिया दादा ,
बोले “आमदनी कम दिखती
खर्चे दिखते ज्यादा।
अब फिजूल के खर्च न होंगे
सब पर रोक लगेगी ,
होटल, शॉपिंग, मॉल घूमना
आदत हमें ठगेगी।
सब बतलाओ खर्च कौन से
घर में बहुत जरूरी”
बच्चे बोले”इन्टरनेट का
पैक आज मजबूरी ”
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
रचयिता : रवि प्रकाश, बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451