इनोवेशन, पढ़ाने का नया तरीका!
आज हम बच्चों को अपनी क्लास में पहुंच कर वहीं पुराने तारीके से पढ़ाना शुरू कर देते हैं। उससे बच्चों के दिमाग पर इतना असर नहीं होता है। जितना होना चाहिए था। क्योंकि आज हमने पाठ और पाठन को रुचिकर नही बनाया है। हमें बिद्दार्थी को रूचि कर सामग्री पढ़ाना है। ताकि बिद्दार्थी को जल्दी समझ में आ जाये।—–पढ़ाने से पहले टीचर को बच्चों को हंसाना चाहिए, जिससे बच्चों का दिमाग खुला जाये। क्योंकि दिमाग खुलने के बाद ही काम करता है। चाहें हमें कोई चुटकला सुनाना पड़े। बच्चों को हंसी आ जाना चाहिए। फिर आप जो भी सिखायोगे वह बहुत जल्दी सीख जायेंगे। और टीचर बीच-बीच में बच्चों का उत्साह वर्धन भी करते रहना चाहिए।२—-बच्चो से अपने आप प्रशन तैयार करने को कहें? और उसका उत्तर टीचर देयगे।ऐसा आप प्रतिदिन करें बच्चों का दिमाग विकसित होने लगेगा। क्योंकि बच्चों के दिमाग पर जोर देना चाहिए। तभी आपका बच्चा बहुत जल्दी सफलता को हासिल करेगा।